झुकी झुकी सी नज़र Jhuki jhuki si nazar|Best ghazal of Jagjeet singh
Best Ghazal Singer of India Mr. Jagjeet Singh has sung Jhuki jhuki si nazar which lyrics has been written by Kaifi aazmi and music by Kuldeep Singh , this song has been taken from hindi feature Film Arth.
Song: झुकी झुकी सी नज़र Singer: जगजीत सिंह Lyrics: कैफ़ी आज़मी Music: कुलदीप सिंह Film : अर्थ
झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं
झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं
तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरा दिल बेक़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
झुकी झुकी सी नज़र
वो पल के जिस में मोहब्बत जवान होती है
वो पल के जिस में मोहब्बत जवान होती है
उस एक पल का तुझे इंतज़ार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
झुकी झुकी सी नज़र
तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
0 टिप्पणियाँ