होंठो से छू लो तुम Famous Ghazal Hontho se chhu lo tum| Jagjeet Singh

होंठो से छू लो तुम Famous Ghazal Hontho se chhu lo tum| Jagjeet Singh

best Ghazals of Jagjeet Singh

Ghazal Hontho se chhu lo tum, is one of the evergreen classic Ghazal sung by Jagjeet Singh in Hindi film Prem Geet(1981)
Lyrics Music and Composed By Jagjeet Singh which is written by Indiwar Sahab.

Song: होंठो से छू लो तुम
Singer: जगजीत सिंह
Lyrics: इंदीवर
Film: प्रेम गीत


होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो

बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो

ना उम्र्र की सीमा हो ना
जनम का हो बंधन
ना उम्र्र की सीमा हो ना
जनम का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तोह देखे केवल मन

नयी रीत चलाकर तुम
यह रीत अमर कर दो
नयी रीत चलाकर तुम
यह रीत अमर कर दो

आकाश का सूनापन
मेरे तन्हा मन में
आकाश का सूनापन
मेरे तन्हा मन में
पायल छनकाती
तुम आ जाओ जीवन में

साँसे देकर अपनी
संगीत अमर कर दो
संगीत अमर कर दो
मेरा गीत अमर कर दो

जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
सब जीता किये मुझसे
मै हर दम ही हारा


तुम हारके दिल अपना
मेरी जित अमर कर दो
तुम हारके दिल अपना
मेरी जित अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो

Top 6 गज़लें

इन भाषाओं में गाने उपलब्ध है
◆ हिन्दी (Hindi Songs)
◆ पंजाबी (Punjabi Songs)
◆ भोजपुरी ( Bhojpuri Songs)
◆ गुजराती ( Gujarati Songs).

पियानो पर गाने बजाना सीखे ।
Piano Tutorial 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ