चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा| Gulam Ali Ghazals Lyrics with song|
One of the most popular Ghazals. Which is sung by Gulam Ali, Written by Anand Bhashi and Music by Anu Malik.
Song: Chamakte Chand ko
Singer: Gulam Ali
Music: Anu Malik
Lyrics: Anand Bakshi
Album: Awargi.
Lable: T-Series Music
हम्म्म्म...उमममम....आआआssss...आ आ आss..
चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरी आवारगी ने मुझको आवारा बना डाला
हम्म्म्म...उमममम....आआआssss...आ आ आss..
बड़ा दिलकश, बड़ा रँगीन, है ये शहर कहते हैं-2
यहाँ पर हैं हज़ारों घर, घरों में लोग रहते हैं
मुझे इस शहर की गलियों का बंजारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मैं इस दुनिया को अक्सर देखकर हैरान होता हूँ-2
न मुझसे बन सका छोटा सा घर, दिन रात रोता हूँ
खुदाया तूने कैसे ये जहां सारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरे मालिक, मेरा दिल क्यूँ तड़पता है, सुलगता है-2
तेरी मर्ज़ी, तेरी मर्ज़ी पे किसका ज़ोर चलता है
किसी को गुल, किसी को तूने अंगारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
यही आग़ाज़ था मेरा, यही अंजाम होना था-2
मुझे बरबाद होना था, मुझे नाकाम होना था
मेरी तक़दीर ने मुझको, तक़दीर का मारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरी आवारगी ने मुझको आवारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरी आवारगी ने मुझको आवारा बना डाला
हम्म्म्म...उमममम....आआआssss...आ आ आss..
Top 6 गज़लें
इन भाषाओं में गाने उपलब्ध है
◆ हिन्दी (Hindi Songs)
◆ पंजाबी (Punjabi Songs)
◆ भोजपुरी ( Bhojpuri Songs)
◆ गुजराती ( Gujarati Songs).
पियानो पर गाने बजाना सीखे ।
Piano Tutorial
0 टिप्पणियाँ